Ad

सपा ने उठाई सांसद योगी आदित्यनाथ की सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग

[लखनऊ]सपा ने उठाई सांसद योगी आदित्यनाथ की सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग
समाजवादी पार्टी [सपा]ने भाजपा नेताओं की लोक सभा सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग की |
सपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि , भाजपा के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ सहित कई भाजपा नेताओं द्वारा संविधान +कानून का उलंघन्न किया जा रहा है भाजपा नेताओ की ऎसी स्वछँदता कानून के राज की स्थापित मान्यताओं के सर्वथा विपरीत है। निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे मामलों को गम्भीरता से लेने की मांग की गई है
सपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि आचार संहिता के उल्लंघन के बाद केवल नोटिस देने से न तो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सकेगें और नहीं विधि की मर्यादा की रक्षा हो सकेगी। यह तो भारतीय संविधान को चुनौती है। चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता नष्ट करने का प्रयास है। भाजपा के जनविरोधी दुस्साहसिक कार्यो में लिप्त और राजनीतिक मर्यादाओं का पालन नहीं करनेवालो को भविष्य में चुनाव लड़ने से वंचित करने की भी संवैधानिक व्यवस्था किया जाना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। समाज में अलगाव पैदा करनेवालो को आजादी का दुरूपयोग नहीं करने दिया जा सकता है।