Ad

सहयोगी सपा भी संसद में कल धरना देगी

कोयले की लड़ाई में अभी तक तटस्थ रहे सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव भी कूद पड़े हैं|३१ अगस्त को प्रात दस बजे संसद पर धरना देने का एलान कर दिया है|सपा के साथ सी पी आई +सी पी एम् और तेलगू देशम भी होंगें|
गौरतलब है कि केंद्र सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे मुलायम सिंह यादव अभी तक कोयले के हंगामे से तटस्थ ही रहे हैं मगर पिछले दिनों यूं पी ऐ अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गाँधी ने संसद में मुलायम सिंह से संक्षिप्त मुलाक़ात की जिसके बाद से सपा के स्टेंड में यह परिवर्तन देखा जा रहा है|
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि सपा और कांग्रेस में कोई समजौता हुआ है जिसके फलस्वरूप सपा ने भाजपा द्वारा संसद में लाए गए गतिरोध का जवाब देने या फिर देश की एट्रेक्शन [ध्यान]भाजपा से हटाने के लिए यह धरना दिया जाना है|
सपा मुखिया श्री यादव ने मांग की है कि कोयला घोटाला और संसद में गतिरोध कि जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज को नियुक्त किया जाए|