Ad

हरियाणा कांग्रेस को बजट सत्र में बेपटरी करने के लिए सीएम से अनिलविज बधाई पात्र तो बन ही गए

[चंडीगढ़]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कम से कम अपने मुख्य मंत्री से तो बधाई के हकदार बन गए हैं क्योंकि उन्होंने एक मुद्दा उछाल कर विपक्षी कांग्रेस को पटरी से उतार [डिरेल|]दिया है |फ़िलहाल बजट सेशन के दौरान कांग्रेस असेम्ब्ली से बाहर सड़क पर आ गई है हुआ यूं के अनिल विज ने असेम्ब्ली में कांग्रेस के विधायकों को अंग्रेजों की औलाद कह दिया |और प्रदेश के सवा दो सौ स्टेडियमों से स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम हटाने को जरूर्री बता दिया |गांधी और नेहरू को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर स्वाभाविक बवाल मच गया। कांग्रेस की स्थापना एक अंग्रेज महिला ऐ ओ ह्यूम द्वारा की गई थी लेकिन सब तरफ गांधी +नेहरू परिवार ही हावी है|
सदन में हंगामा हुआ और नारेबाजी भी हुई|इससे पूर्व भी एक बार अनिल विज ने विपक्षी नेता हुड्डा पर सदन में ही हँसते हँसते तल्ख टिपण्णी की थी|उस समय श्री विज हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़ कर अभिवादन करने के लिए संकल्प दिला रहे थे उन्होंने सबसे हाथ खड़ा करने के लिए आग्रह किया तो श्री हुड्डा ने हाथ उठाने के बजाय श्री विज पर ही टिप्पणी कर दी इस पर हँसते हँसते स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हुड्डा जी आप अंग्रेज बने रहना चाहते हो भारतीय नहीं बनना चाहते
उस समय कोई बवाल नही हुआ बात रफा दफा हो गई |लेकिन बृहस्पतिवार के बिजनेस में उन्होंने राजीव गंधी का नम भी जोड़ दिया तो हंगामा हो ही गया
श्री हुड्डा ने अपनी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी की तरह राजभवन तक प्रोटेस्ट मार्च किया और सरकार को बर्खास्त करने की मांगभी की |
कांग्रेस ने इसे अपने स्वतंत्रता सैनानियों का अपमान बताया है| फ़िलहाल सदन में बजट सेशन के दौरान सकारात्मक विपक्ष कि भूमिका निभाने के बजाय कांग्रेस सदन से बाहर सड़क पर आ गई है