Ad

हिंसा हुई तो आन्दोलन स्थगित कर दूंगा=अन्ना हजारे

अन्ना हजारे और उनकी टीम के स्तम्भ अरविन्द केजरीवाल ने अज पत्रकारों से कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बदसुलूकी के लिए माफ़ी मांगी |
कल कुछ कार्यकर्ताओं ने जन्तर मंतर पर कवरेज के लिए गए पत्रकारों से कुछ कार्यकर्ताओं ने बदसुलूकी की \पत्रकारों के संघ ने इसके लिए अन्ना से माफ़ी माँगने की मांग की थी|
आज अनशन का सातवा दिन है और अन्ना के फास्ट का तीसरा दिन है \
आज सुबह अन्ना ने कार्यकर्ताओं से धेर्य रखने को कहा |अन्ना और अरविन्द ने कहा की अगर इसी प्रकार की बदतमीजी दोबारा हुई या हिंसा का सहारा लिया गया तो आन्दोलन को उसी समय स्थगित कर दिया जाएगा| बीते दिन पत्रकारों ने अपने साथ बदसुलूकी किये जाने की शिकायत करते हुए अन्ना से माफ़ी माँगने को कहा था |
आज़ादी की लड़ाई के लिए महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए अहिंसा के आन्दोलन में भी जब कभी हिंसक घटनाएँ हुई तो उन्होंने भी अपने आन्दोलन को स्थगित किया था फिर उसके बाद पुनः पूरे जोशोखरोश से आन्दोलन शुरू कर दिया था|अब भ्रष्टाचार से आज़ादी की इस लड़ाई में भी अगर आन्दोलन स्थगित करना पड़ता है तो उससे दोबारा नई उर्जा मिलेगी ऐसा अन्ना टीम का मानना है|

Comments

  1. Ian Tuplano says:

    Enjoyment. I’ll glance for your truck if they arrive to NYC!