Ad

१४ उत्तराखण्डी भाजपाई नेताओं में बँटी कमेटियां

{देहरादून,उत्तराखंड}१४ उत्तराखण्डी भाजपाई नेताओं में बँटी कमेटियां| इसे पार्टी में असंतोष की चिंगारी शांत करने का प्रयास माना जा रहा है
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने करीबी 14 भाजपा नेताओं को प्रदेश के विभिन्न निगमों, आयोगों, समितियों और बोर्डों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर नियुक्त किया है।
करीब पौने दो साल के कार्यकाल में राज्य सरकार द्वारा पहली बार कल शाम ये दायित्व बांटे गये हैं ।
मोहन प्रसाद थपलियाल को श्री बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
पूर्व विधायक विजय बड़थवाल को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष पद सौंपा गया है ।
केदार जोशी को कुमाऊं मण्डल विकास निगम का अध्यक्ष और महावीर सिंह रांगण को गढ़वाल मण्डल विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
नरेश बंसल राज्यस्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष,
गजराज बिष्ट उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के उपाध्यक्ष और
ज्ञान सिंह नेगी राज्य ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष बनाये गये हैं तथा
शमशेर सिंह सत्याल को श्रम संविदा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है।
विनोद आर्य को पशु कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष,
डॉ. आर के जैन को अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष,
समीम आलम को उत्तराखण्ड राज्य हज समिति का अध्यक्ष,
दीप्ति रावत को उच्च शिक्षा उन्नयन समिति का उपाध्यक्ष,
घनानन्द ऊर्फ घन्ना भाई को उत्तराखण्ड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद का उपाध्यक्ष और
राजेश कुमार को समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया है।