Ad

1947 से कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट अभी भी जारी

#मोदीभापे
हमे वक्त के साथ चलना ना आया
लुटेरों को”जी हुज़ूर”कहना ना भाया
कश्ती हमारी भंवर में ही रही
कोई मांझी बन कर सियासत ना आया
Polish_20210124_133318173#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट अभी भी जारी
1947 में मुल्क के बंटवारे के फलस्वरूप #जम्मूकश्मीर आ कर बसे हिन्दू+सिखों को 72 साल पश्चात नागरिकता तो दे दी गई लेकिन उनके कल्याण के लिए केंद्र की तरफ से जारी 200 करोड़ ₹ की राशि को राज्य में खुर्दबुर्द कर लिया गया है । इसके लिए कागज़ात मांगे जा रहे है
उत्तरप्रदेश में बिजनोर में 1947 में आकर बसे हिन्दू सिखों को अब उनके द्वारा स्वर्ग बनाई गई भूमि को छोड़ने का दबाब बनाया जा रहा है।यह भूमि जंगल थी खादरथी बंजर पहाड़ी थी लेकिन अब सोना उगलने वाली बेशकीमती जमीन है
#पंजाब में तो लूट की हद हो चुकी है ।कागजात दिखाए जाने के उपरांत भी कंपनसेशनक्लेम नही दिए जा रहे। इस लूट को कवर करने के लिए 2005 में काला एक्ट थौपा गया।और अब तो #RTI के अंतर्गत सूचना भी नही दी जा रही।केंद्र के पत्राचार को डस्टबिन में फेंका जा रहा है
#PMOPG/E/2016/0125052