Ad

राज्यसभा के सभापति ने भी मार्शलों की ड्रेस पर आपत्ति व्यक्त की

(नयी दिल्ली) #राज्यसभा के सभापति ने भी #मार्शलों की #ड्रेस पर आपत्ति व्यक्त की
दो दिन पूर्व जयराम रमेश इस पर आपत्ति जताते हुए मार्शल लॉ लगाए जाने का उलाहना देचूके हैं
पूर्व में सिविल वर्दी में मार्शल सर् पर पगड़ी बांध कर ड्यूटी करते थे अब इन्हें सेना जैसी वर्दी में सर् पर कैप धारण करवाई गई है
इसी पर सदन के कुछ सदस्यों और सैनिक अफसरों ने भी आपत्ति दर्ज कराई है
राज्यसभा के मार्शलों की नयी ड्रेस के संबंध में स्वयम सभापति #एमवेंकैयानायडू ने गुरूवार को कहा कि यह सेना की वर्दी की तरह नहीं दिखनी चाहिए और इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है।सम्भवत इसीलिए आज मार्शलों के सर् पर कैप नदारद थी
उच्च सदन की सुबह बैठक शुरू होने पर कुछ सदस्यों ने मार्शलों की ड्रेस का मुद्दा उठाने का प्रयास किया। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत 18 नवंबर को हुई और उस दिन आसन की सहायता के लिए मौजूद रहने वाले मार्शल एकदम नयी वेषभूषा में नजर आए। इन मार्शलों की वर्दी में किये गये बदलाव की कुछ पूर्व सैन्य अधिकारियों और नेताओं ने आलोचना की थी।
इसके बाद सभापति नायडू ने मंगलवार को इनकी वर्दी में बदलाव की समीक्षा के आदेश दिए थे।