Ad

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करो वरना अस्पताल में पैसा और प्राण गंवाओं

(नईदिल्ली,मेरठ) #कोरोना नामक महामारी का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। प्रति दिन एक लाख मरीज संक्रमित हो रहे है।इसके पीछे अनेक कारण हो सकते हैं ,जैसे
(1)पोलिटिकल रैलियां
(2) बाजारों में असुरक्षित भीड़
(3)अनियोजित+अनियमित विकास
(4)धीमा टीकाकरण
(5)टीके पर उठता भरोसा
(6)टीके की कीमत और उपलब्धता आदि आदि
ऐसा नही है कि केंद्र सरकार की तरफ से कोई ढिलाई है मगर इतने बड़े देश मे व्यवस्था एक चुनोती भी है लेकिन कुछ केस ऐसी नकारात्मकता छोड़ जाते हैं कि अच्छे अछ्ओं का विश्वास डगमगा जाता है। शारीरिक रूप से फिट अक्षय (खिलाड़ी)कुमार,सुरक्षित गोविंदा,रसूख वाले धनाढ्य से लेकर मंत्री और टीका लगवा चुके डॉक्टर भी अछूते नही रहे।इसके अलावा राजनीतिक दलों द्वारा टीका की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए जाते रहे हैं।आजकल सब्जी या फल विक्रेता या फिर ग्राहक फलों को सूंघ कर गुणवत्ता का विश्वास दिलाते दिखते है जो शायद खाने पर थूकने से अधिक संक्रमण फैला सकता है।
केंद्र सरकार ने आज ही 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के अपने सभी कर्मचारियों को टीका लगवाने को कहा है ताकि कारगर रूप से कोविड-19 के प्रसार को काबू में किया जा सके।टीका लगवा कर भी कोरोना नही होगा इसकी कोई गारंटी नही है।इसीलिए
।सरकारों के भरोसे बैठे रहने से अच्छा है स्वयम जागरूक होकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरक्षित रहना अन्यथा अस्पताल में बेहिसाब पैसा और बेशकीमती प्राणों से हाथ धोना पड़ सकता है
फोटो
मेरठ में मानसिक इलाज के लिए भर्ती रोगियों के अस्पताल के मार्ग रोकता ट्रैफिक जाम