Ad

आधार कार्ड ने डेढ़ हजार करोड़ मिलते ही बैंकों में राशन कार्ड के महत्व को खत्म किया

आधार कार्ड ने बैंकों में राशन कार्ड के महत्व को खत्म किया|
आधार योजना के लिए जब से बजट में डेढ़ हजार करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है तभी से आधार कार्ड का महत्व भी बढ़ गया है|
अब बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए राशन कार्ड की जगह आधार कार्ड को ही प्राथमिकता दी जाने लगी है| देश के सबसे बढे रिज़र्व बैंक ने इस माह के तीसरे हफ्ते के प्रारम्भ में एक परिपत्र जारी किया है जिसके अनुसार बैंक अकाउंट के लिए आवश्यक के वाई सी के रूप में जिन छह दस्तावेजों[ड्राइविंग लाइसेंस + पासपोर्ट+पैन+वोटर आई डी+ राज्य सरकार के राशन कार्ड+की जरुरत थी अब उनमे से राज्य सरकार के स्थान पर केंद्र सरकार के दस्तावेज को शामिल किया गया है और केंद्र सरकार का ताजा ताजा डॉक्यूमेंट आधार ही है|सम्भवत इसीलिए तमाम अव्यवस्थाओं के बावजूद आधार कार्ड बनाने के लिए आयोजित किये जा रहे शिविरों में कार्ड बनवाने वालों की भीड़ फिर से बढ़ने लगी है \
फोटो में दर्शाया गया शिविर मेरठ में हैं इस शिविर में बिजली नहीं होने के कारण कार्ड नहीं बन पा रहे हैं और कड़ी दुपहर में आयोजकों को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है|