Ad

“आप” पार्टी ने सुल्तानपुर और कस्तूरबा नगर के लिए दस सम्भावित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

आम आदमी पार्टी[आप ] ने आज दिल्ली के सुल्तान पुर और कस्तूरबा नगर विधान सभा छेत्रों के लिए दस सम्भावित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की इनमे दो महिलायें हैं|
[अ] सुल्तानपुर माजरा से 5 जारी संभावित प्रत्याशिओं की लिस्ट निम्न है: :
[1]नाम- मंजू
शिक्षा-एम.फिल, बीएड।
खाली समय में गरीब बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया ।
[2]नाम- संदीप कुमार
शिक्षा- विधि स्नातक।
वाल्मिीकि समाज़ के लिए हर कार्य करने को सदैव तत्पर रहते हैं।
[3]नाम- सुरेंदर कुमार
शिक्षा : छठी पास
सुरेन्द्र कुमार भारतीय बाल्मीकि जन कल्याण महासंघ के उत्तर-पश्चिमी छेत्र के अध्यक्ष है.
[4]नाम- जितेंद्र
शिक्षा- स्नातक।
परिवर्तन एक जुनून संगठन के 2 वर्ष अध्यक्ष रहे।
[5] नाम- मांगे राम निम्मल
[आ] कस्तूरबा नगर विधानसभा से 5 संभावित उम्मीदवारों सूची निम्न है.
१]. नाम-कैलाश चंद्र जैन
पता-ईस्ट ऑफ कैलाश, नई दिल्ली
शिक्षा-बी.कॉम, (चार्टेड एकाउंटेंट)
झुग्गी बस्ती में सेवा भारती के साथ मिलकर प्रत्येक सप्ताह चिकित्सा कैंपों का आयोजन करते हैं।
२]. नाम – मंजू दत्ता
पता-गढ़ी, नई दिल्ली।
शिक्षा- एम.कॉम ।
अपने क्षेत्र में गरीबों, निरक्षरों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अभियान पर लम्बे समय से हैं।
३]. नाम- निपुन विज़
पता- साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1, नई दिल्ली-49.
शिक्षा- पीजीडीएम, आईआईएम-कलकत्ता।
पिछले 2 वर्षो से सप्ताह के अंतिम दिनों में अपने माता-पिता के साथ सफदरजंग अस्पताल में जाकर इन जरूरतमंदों की सेवा करते हैं।
४]. नाम – रवि बजाज
पता- मुबारक पुर, नई दिल्ली।
शिक्षा- एमएससी -भूगोल।
कांग्रेस की पृष्ठ भूमि के कारण राजनीति की अच्छी समझ रखने की बात करते हैं।
५]. नाम -मदन लाल
पता-कोटला
शिक्षा – एम.ए.एल.एल.बी.
समाज के पिछड़े, लाचार, अनुसूचित जाति के विकास हेतु प्रयासरत हैं. बार एसोसिएशन साकेत कोर्ट के संस्थापक अध्य़क्ष रहे.