Ad

एयर लाइन्स के लिए गुड गवर्नेंस का मोदी मंत्र नही चल पा रहा

लगता है कि गुड गवर्नेंस का मोदी मंत्र सिविल एविएशन में नहीं चल प् रहा तभी आये दिन विमान दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है |
इंडिगो+जेट+एयर इंडिया+स्पाइस जेट अर्थार्त कोई एयर लाइन्स दुर्घटना से अछूती नहीं रही है
लेटेस्ट एयर इण्डिया के दिल्ली से अहमदाबाद जा रहे एक विमान को आपातकालीन स्थिति में सांगानेर हवाई अड्डे पर उतारा गया।
भाषा ने सांगानेर हवाई अड्डे के अधिकारी के हवाले से यह खबर रिलीज की है |इसमें सवार १०३ यात्री सुरक्षित बताये गए हैं|विमान के गेयर में खराबी के कारण यह इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है | इसीवर्ष के जनवरी माह के पहले सप्ताह में भी इसी एयर पोर्ट पर लैंडिंग के समय एक विमान का एक टायर फटने और और एक ब्लेड भी टूटने कि घटना घट चुकी है |
देश में ही नहीं विदेशों में भी एयर इंडिया दुर्घटनाओं का शिकार हो रहा है मार्च में न्यूयॉर्क के जॉन ऍफ़ केनेडी एयर पोर्ट पर AI के बोइंग विमान एक दूसरे विमान से टकरा गया |बीते दिनों सबसे महंगे ड्रीम लाइनर की दिल्ली कोलकता फ्लाइट के विंडशील्ड में क्रेक हो गया और उसे दिल्ली लौटाया गया जबकि दो अन्य जहाज़ों को यूं एस ऍफ़ ऐ ऐ द्वारा दुर्घटन की आशंका में रुकवा लिया गया यूं के +आस्ट्रेलिया में भी समान घटनाएँ रिपोर्ट की जा चुकी हैं|
इसके अलावा एक अन्य विमान में यात्री द्वारा उत्पात मचा कर विमान को खतरे में डालने कि घटना हुई है |
ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली आ रहे एयरइंडिया के विमान में एक यात्रीको चालक दल के सदस्यों ने रस्सियों से बांधकर उसे काबू किया।नेबताया जा रहा है कि यात्री नशे में था|यह घटनाक्रम बीते बुधवार का बताया गया है।
एयरइंडिया का यह विमान मेलबॉर्न से नई दिल्ली आ रहा था।