Ad

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में हरित हवाई अड्डे के स्‍थल की स्‍वीकृति

हरित हवाई अड्डे के निमार्ण के लिए मैसर्स प्रकाशम एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को स्‍थल स्‍वीकृति प्रदान कर दी गई है|
नागर विमानन राज्‍य मंत्री श्री के सी वेणुगोपाल ने राज्‍य सभा में पूछे गए एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में हरित हवाई अड्डे के निमार्ण के लिए मैसर्स प्रकाशम एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को स्‍थल स्‍वीकृति दे दी है।
राज्य मंत्री ने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान सरकार पुद्दुचेरी के कराईकाल में, महाराष्‍ट्र के अहमदनगर जिले के शीर्डी में और केरल के एरनमुला में तीन हरित हवाई अड्डों को स्‍वीकृति दे चुकी है। हैदाराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के नाम से एक हरित क्षेत्र हवाई अड्डे को पहले से ही संचालित किया जा चुका है।