Ad

अखिलेश यादव ने डिजिटल हस्ताक्षर करके यूं पी को पहला पेपरलेस राज्य बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया

अखिलेश यादव ने आज सचिवालय को पेपरलेस करने की दिशा में डिजिटल हस्ताक्षर किये|
उत्तर प्रदेश में ग्रीन गवर्नेंस +गुड गवर्नेंस की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज सचिवालय को पेपरलेस किये जाने का शुभारम्भ किया |इसके प्रथम चरण में आई टी +इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का चयन किया गया है|
मुख्य मंत्री ने सबसे पहले स्वयं डिजिटल सिग्नेचर प्रात किये औरकहा के इस योजना से फाइलों को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा सी एम के प्रमुख सचिव राकेश गर्ग के अनुसार यूं पी देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां सरकार द्वारा यह व्यवस्था रिकॉर्ड समय में विकसित और लागू की गई है| प्रमुख सचिव आई टी जीवेश नंदन के अनुसार फाइलों को स्टेट डाटा सेंटर में सुरक्षित तरीके से स्टोर किया जाएगा |
सोर्स :सपा