Ad

अपराधों से त्रस्त अखिलेश यादव ने साइकिल को विकास की तरफ मोड़ा:यमुना पर हरियाणा के सहयोग से पुल बनेगा

अपराधों के बढ़ते दंगों से परेशान उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री ने अपनी साइकिल के हैंडल विकास +जनहित की तरफ मोड़ लिए हैं |उत्तर प्रदेश के युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने यूं पी को कांग्रसी शासित राज्य हरियाणा से जोड़ने के लिए विशाल पुल के निर्माण को पड़ौसी राज्य के मुख्य मंत्री बी इस हुड्डा के साथ एक एम ओ यूं साइन किया | यह हाई लेवल पुल यमुना नदी पर बनेगा और इससे लगभग १० लाख लोगों को लाभ होगा |
इसके अलावा अखिलेश यादव ने बीते दिन अपने राज्य में आये आंधी तूफ़ान में मरने वालों के आश्रितों को ५-५ लाख रुपयों की आर्थिक सहायता का एलान भी किया इसके अलावा घायलों को समुचित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं
signing MoU with C.M Haryana Shri B.S Hooda to develop high level bridge on Yamuna,10 lakh people will be benefited with this project