Ad

अखिलेश यादव जी सोशल मीडिया से लाभ के लिए अपनी साइट्स भी अपडेट रखना लाजमी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये “आप” और भाजपा वाले क्या समझते हैं कि ओनली ये ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं |ओये हसाडे सोणे यंग मुख्य मंत्री माननीय अखिलेश यादव जी ने तो विधायकों को सोशल साइट्स का इस्तेमाल करने के लिए फेसबुक+ट्विटर+गूगल आदि के अधिकारियों से अपने निवास हाँ हाँ पांच कालिदास मार्ग पर ट्रेनिंग दिलवानी शुरू भी कर दी है |ओये हसाडे मुख्य मंत्री भी मानते हैं कि जनता से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है|अब देखेंगे कैसे ये आप और भाजपा वाले जीतते हैं

झल्ला

अरे पहलवान जी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए अपनी साइट्स भी लगातार अपडेट करनी जरूरी हैं| बेशक यह नया मीडिया एक सशक्त माध्यम बन कर उभरा है लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए अपनी साइट्स को भी करंट/ अपडेटेड रखना जरूरी है|इधर कहा ,उधर छापा+इधर घटा और उधर दिखाया+ लेकिन+ किन्तु +परन्तु आपलोगों की वेबसाइट कुछ और ही ब्यान करती हैं | जान की अमान के साथ कुछ उदाहरण अर्ज है
[१] यूं पी गवर्नमेंट की वेबसाइट पर बीते माह की १६ [जुलाई] तक कोई सूचना या उपलब्धी या फिर कार्य की रिपोर्ट अपलोड नहीं की गई है| इससे क्या ऐसा प्रतीत नहीं होता कि इस दौरान या तो सरकार छुट्टी पर थी या हड़ताल पर गई हुई थी|
[२]आज कल भी आपके कार्यक्रमों की रिपोर्ट २४ घंटों के बाद दिखाई देती है|सोशल मीडिया की ट्रेनिंग+राखी की बधाई+ की रिपोर्ट भी आज सुबह दृष्टिगोचर हुई है
[३]समाजवादी पार्टी की वेबसाइट पर भी कल की खबर को आज सुबह देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है|