Ad

अमिताभ बच्चन को बाहर के जोगी की भांति महाराष्ट्र सरकार ने स्वीकारा और हॉर्टिकल्चर एम्बेसडर बना ही दिया

सफलता का प्राय बन चुके अमिताभ बच्चन को महाराष्ट्र का हॉर्टिकल्चर एम्बेसडर बनाया
कहा जाता है कि घर का जोगी जोगना ही रहता जबकि बाहर वाले को सिद्ध मान लिया जाता है इस पुरानी कहावत को आज महाराष्ट्र ने पुनर्जीवित +चरित्रार्थ कर दिखाया | अमिताभ बच्चन ने सफलता कि जो उच्चाईयां आज छूई हैं उसपर उससे पहले इतने लम्बे समय तक कोई भी टिका नहीं रह पायाउसके बावजूद अमिताभ बच्चन की अपने कार्यछेत्र मुंबई में और दिल्ली में भी सियासी कारणों से उनकी उपेक्षा ही की जाती रही है |यहां तक कि भाषा को लेकर स्थानीय शिव सेना के घटकों द्वारा उनकी आलोचना ही होती रही है | अब जबकि अमिताभ बच्चन को उत्तर प्रदेश के बाद गुजरात में ब्रांड एम्बेसडर बनाया जा चूका है और गुजरात में तो बेहद प्रसिद्धि मिली है| ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने बीते महीने के पहले सप्ताह में इस मेगा स्टार के महत्व को स्वीकार किया और हॉर्टिकल्चर एम्बेसडर बनाया |अब अमिताभ बच्चन महाराष्ट्र के फ्रूट किसानों कि मदद के लिए छेत्रिय वेश भूषा में यहां का अंगूर+संतरा+आम भी बेचते नजर आएंगे