Ad

अरविन्द केजरीवाल ने सी एम् बन कर अपनी मात्र एक साल पुरानी “आम आदमी”की बिरादरी और झाड़ू को “खास” बना ही दिया

[नई दिल्ली]अरविन्द केजरीवाल ने आज धर्म +जाति+वर्ग+के बंधनों को तोड़ कर एक नई “आम आदमी” बिरादरी का सराहनीय प्रदर्शन करके दिल्ली के राम लीला मैदान में नया इतिहास रचा है।आम आदमी से खचा खच भरे राम लीला मैदान में अरविन्द [सी एम्]केजरीवाल ने कांग्रेस के स्थापन दिवस पर मात्र २८ विधायकों के समर्थन से मुख्य मंत्री पद की शपथ ली उनके साथ छह विधायकों ने भी मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ ग्रहण की |एक पार्टी जिसकी मात्र दो साल पहले की रैली में इसी मैदान में कुछ खास भीड़ नहीं जुट पाई थी आज उसी पार्टी के इस समारोह के मंच से लेकर आखिरी छोर तक “आप पार्टी “की सफ़ेद टोपियां ही दिखाई दे रही थी|इस अवसर परबड़ी चतुराई से केजरीवाल ने भाजपा के डॉ हर्षवर्धन की तारीफ़ करके कांग्रेस को चेतावनी भी दे दीआप को समर्थन के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के आठ विधायकों में अंतर विरोधो को लेकर एक चैनल पर स्टिंग ऑपरेशन की सी डी चलाई जा रही है सम्भवत उसी विरोध को देखते हुए भाजपा की तारीफ़ को देखा जा सकता है | आम आदमी को राम लीला में मिले इस राज योग का सफ़र दिल्ली के लाल किले तक है और उस मार्ग में राज रोग हावी ना हो जाएँ उसके लिए केजरीवाल ने अपने मंत्री+ विधायकों को भी सादगी का चोला नहीं उतारने का उपदेश दिया |
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने पुराणी परम्पराओं को तोड़ते हुए भाषण भी दिया|बड़ी चतुराई से उन्होंने आज के दिन अपने घोषणा पत्र के बिजली +पानी+झुग्गी झोपड़ी आदि के मुख्य मुद्दों के बजाये जनता से संवाद कायम करने के लिए रिश्वत का मुद्दा उछाल कर वह वाही लूट ली |केजरीवाल ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में अगर कोई रिश्वत मांगता है तो मना मत करो उसे रिश्वत दे दो लेकिन इसके साथ ही इसकी सूचना पार्टी को भी दे दो उसके पश्चात रिश्वत लेने वाले को रेंज हाथों गिरफ्तार कराया जाएगा|इसके लिए आने वाले दो दिनों में टेलीफ़ोन नम्बर मुहैया करवाने की बात भी उन्होंने कही
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने अरविंद केजरीवाल और उनके छह मंत्रियों को रामलीला मैदान में शपथ दिलाई। केजरीवाल ने शपथ ग्रहण के बाद सी एम् के रूप में पहले भाषण में कहा कि आज बहुत ऐतिहासिक दिन है। आज हमने नहीं, दिल्ली के हर नागरिक ने मुख्यमंत्री और मंत्री की शपथ ली। यह सारी कवायद सत्ता जनता के हाथ में देने के लिए थी। राजनीती से निराश हो चुके लोगों ने दिखा दिया कि ईमानदारी से भी चुनाव लड़े जा सकते हैं। जनता भ्रष्ट पार्टियों को उखाड़ फेंकेगी।यह किसी ने सोचा भी नहीं था | यह सर्व शक्ति मान /कुदरत का करिश्मा ही है। यह तो शुरुआत है, अभी यह लड़ाई बहुत लंबी है। हम मिलकर इस लड़ाई को लड़ सकते हैं। हमारे पास समस्यायों के समाधान के लिए कोई जादू की छड़ी नहीं है फिर भी दिल्ली के डेढ़ करोड़ लोग मिलकर सरकार चलाएंगे तो भ्रष्टाचार दूर कर सकते हैं|
अन्ना[हजारे] जी कहते थे कि राजनीति कीचड़ है+ गंदे हो जाएंगे लेकिन मैं अन्ना को कहा करता था कि अब इस कीचड़ में घुसकर इसे साफ करना होगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की अफसरशाही के सामने भी चुनौती है। अगर अफसर, नेता और जनता इकट्ठे हो जाएं तो दिल्ली को भ्रष्टाचार और गरीबी से मुक्ति दिला सकते हैं।
इस अवसर पर केजरीवाल ने अपने मंत्रियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि हमारे अंदर मंत्री पद का या विधायकी का घमंड नहीं आना चाहिए। आम आदमी पार्टी दूसरी पार्टियों का घमंड तोड़ने के लिए बनी है तो कभी घमंड नहीं करना। कहीं हमारा घमंड तोड़ने के लिए भी एक और पार्टी को जन्म लेना पड़े। कार्यकर्ताओं को हाथ जोड़कर गली में और मुहल्ले में लोगों की सेवा करनी हैअरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के नेता डॉ. हर्षवर्धन की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उन्हें जानता हूं कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं। पार्टी के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के सभी नेताओं से सकारात्मक सहयोग के लिए आह्वान भी किया उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि हम देश के लिए काम कर रहे हैं, सच्चाई के लिए काम कर रहे हैं तो आगे आएं।
केजरीवाल ने कांग्रेस पर दबाब बनाते हुए और जनता को आगाह करते हुए कहा कि अगले हफ्ते एसेंबली में विश्वासमत आएगा, हमें उसकी कोई फिक्र नहीं है। अगर नहीं मिला तो हम फिर से जनता के बीच जाएंगे और बहुमत से जीतेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले पांच साल के अंदर यह देश एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा। सी एम् अरविन्द केजरीवाल ने अपने भाषण के अंत में जनता को रिश्वत न देने और लेने की शपथ दिलवाई। उन्होंने जनता से अपील की कि कोई रिश्वत मांगे तो उसे रंगे हाथों पकड़वाना और आपका काम करवाना मेरी जिम्मेदारी है।