Ad

केजरीवल के लिए भाजपाइयों ने बनारस की सुबह और शाम तनावपूर्ण बनाई:चुनाव आयोग को शिकायत

आम आदमी पार्टी[आप] के बड़बोले सिपहसालारों पर भाजपा सेना के आक्रमण तेज होने लग गए हैं आप पार्टी ने इलेक्शन कमिशनर से इसकी रोक थाम किये जाने की अपील की है| दिल्ली गुजरात के बाद अब बनारस में भी अरविन्द केजरीवाल घिरते जा रहे हैं |रात को पान वाले की दुकान हो या सुबह मॉर्निंग वॉक का एरिया हो केजरीवालके विरुद्ध नारे बाजी+पथराव+ की घटनाएँ बढ़ती जा रही है| इससे स्वाभाविक तनाव बढ़ रहा है | अरविंद केजरीवाल ने रणनीति बदलते हुए रात के बाद सुबह मॉर्निंग वॉकर्स के साथ चुनावी कैंपेन करके लिए कंपनी बाग इलाके में समर्थकों के साथ पहुँच गए इसी बीच मोदी−मोदी का नारा लगाते हुए मोदी समर्थक भी वहां पहुंचे। मोदी के समर्थकों को देखकर केजरीवाल समर्थकों ने भी केजरीवाल के पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए जिसके फलस्वरूप सुबह का खुशनुमा माहौल भी तनावपूर्ण हो गया।
बीती शाम बनारस के हिंदू विश्वविद्यालय के समीप लंका में भी भाजपाई सेना ने केजरीवाल और उनके समर्थकों पर टमाटर+ पत्थर+अंडे+लकड़ी के टुकड़े बरसाए| भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व के अनुसार कुछ मोदी समर्थकों कोपान की दूकान पर “आप” पार्टी के शीर्ष न्रेतत्व द्वारा उकसाया गया था जिससे उत्तेजित होकर जवाबी कार्यवाही की गई होगी|
आम आदमी पार्टी ने बीती शाम की घटना पर विरोध दर्ज कराया है आप पार्टी के अनुसार सैफरॉन पार्टी द्वारा लगातार ऐसे अलोक तांत्रिक प्रक्रिया अपनाई जा आरही है जिसकी रोक थाम की जानी चाहिएइसके साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को शांति से अपने अभियान को जारी रखने को कहा गया है|गौरतलब है कि केजरीवाल नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोक सभा के लिए बनारस में चुनाव लड़ रहे हैं

.