Ad

भाजपा का कार्यकर्ता बताने वाले एक मुम्बईकर ने “आप”की प्रेस कांफ्रेंस में हंगामा किया और केजरीवाल की तरफ स्याही भी उछाली

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप] द्वारा पार्टी फंड्स पर स्प्ष्टीकरण देने केलिए बुलाई गई प्रेस कान्फ्रेन्स में आज शाम स्व्यं को भाजपा का समर्पित +फुल टाइम कार्यकर्ता और अन्ना हज़ारे का शिष्य बताने वाले एक मुम्बईकर नचिकेत ने हंगामा कर दिया |प्रेस कांफ्रेंस में अण्णा हज़ारे ज़िंदा बाद के नारे लगाये और आप के लीडर्स पर स्याही भी फैंकी |मीडिया के कैमरे अपनी तरफ मुड़ते ही हंगामा कर रहे व्यक्ति ने दावा किया कि पिछले दो महीने से वोह दिल्ली में इस अवसर की तलाश में थे |
इस हंगामे के बीच अरविन्द केजरीवाल ने अपनी बात भी जारी रखी और अपने स्प्स्तीकरण को पूरा किया
[१]केजरीवाल ने बताया कि अण्णा हज़ारे ने उन्हें १७ नवम्बर को एक पत्र लिखा है जिसमे अण्णा ने अरविन्द केजरीवाल पर भरोसा जताय लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि कुछ लोगों के कहने पर उन्होंने यह पत्र लिखा है |अण्णा ने कहा है कि जन लोक पाल बिल तो केंद्र सरकार पास करेगी|इस आपत्ति के जवाब में अकेजरीवाल टीम ने बताया कि दिल्ली प्रदेश में अन्ना वाला लोक पाल बिल पास किया जायेगा और उसके बाद केंद्र में जन लोक पाल कानून बनाने के लिए जनादेश लिया जायेगा |
[२]अण्णा ने यह संदेह जताया है कि पार्टी फंड के लिए कहीं उनके नाम का इस्तेमाल तो नहीं हो रहा इसका स्प्ष्टीकरण देते हुए आप कि टीम ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा इकट्ठे कराये जा रहे फंड्स के लिए अण्णा के नाम का कतई प्रयोग नहीं किया जा रहा |
[३]जनलोक पाल आंदोलन के दौरान इकट्ठा कराया गया चन्दा आप पार्टी की चुनावी गतिविधियों के लिए नहीं किया जा रहा
इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी घोषणा की कि यदि जस्टिस हेगड़े अपनी जाँच में जन लोक पाल के फंड्स में कोई हेरा फेरी पाते हैं तो अरविन्द दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ेंगे |