Ad

राहुल गांधी पर आपत्ति जनक टिपण्णी पर माफ़ी मांगने के बावजूद योगगुरु रामदेव के पुतले फूंके जा रहे

Water Canon Against Protestors In Meerut

Water Canon Against Protestors In Meerut

योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ अनेकों मोर्चे खुलने शुरू हो गए हैं योग गुरु के पुतले दहन से लेकर एस सी/एस टी एक्ट में केस भी दर्ज करा कर गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी है इसके साथ ही लखनयू में बाबा के योग शिविरों पर रोक भी लगा दी गई है |मेरठ में आज भी अनेकों संगठनों ने बाबा राम देव के पुतले फूंके
इसके अलावा लखनऊ जिला प्रशासन ने उनके योग शिविर के सियासी इस्तेमाल पर मत गणना तक रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले बाबा रामदेव ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दलितों के घर जाने को पिकनिक/हनीमून बता कर नया विवाद खड़ा कर दिया था
बढ़ाते विरोध को देख कर डैमेज कंट्रोल करने के लिए योग गुरु ने माफ़ी मांग ली थी मगर विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है| आज भी मेरठ में कांग्रेस और बी एस पी से जुड़े अनेकों संगठनों ने कमिश्नरी पर बाबा के पुतले फूंक कर अपना विरोध व्यक्त किया|प्रदर्शन कारियों को तितर बितर करने के लिए प्रशासन की तरफ से पानी की बौछारें भी छोड़ी गई|
इस विषय में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी उत्तर प्रदेश सरकार को कानूनी नोटिस भेजा है।आयोग के अध्यक्ष पी एल पूनिया कांग्रेस के नेता हैं|