Ad

बिहार को रिमोट से चलाने के लिए नितीश कुमार अब अपने करीबी जीतन राम मांझी को तख़्तनशीं करेंगे

नितीश कुमार ने मुख्य मंत्री पद से दिया इस्तीफा वापिस लेने से इंकार तो कर दिया लेकिन अब बिहार की सरकार को रिमोट से चलाने के लिए अपने करीबी जीतन राम मांझी को तख़्तनशीं करने की भी घोषणा कर दी है|दो दिनों की सियासी उठापठक के बाद राजनीती के चाणक्य कहे जाने वाले नितीश कुमार ने दलित कार्ड खेल दिया है |बिहार में सत्ता रुड जनता दल [यूं] के अध्यक्ष शरद यादव ने आज सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्य मंत्री के लिए गया जिले के दलित नेता और एस सी/एस टी कल्याण मंत्री हैं|
गौरतलब है कि लोक सभा के लिए हुए चुनावों में नितीश कुमार के न्रेतत्व में जे डी यूं ने चुनाव लड़ा था और पिछली २२ सीटों में से २० सीटें गवां दी थी| इसके लिए मोरल रिस्पांसिबिलिटी लेते हुए नितीश ने मुख्य मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था|राजनितिक हलकों में अपनी पार्टी में फुट को रोकने के लिए इसे सियासी ड्रामा बताया जा रहा था|इस्तीफे का कार्ड खेलते हुए नितीश ने एक तरफ समय रहते पार्टी की फूट को आगे सिरका कर सरकार बचाने में सफलता पाई तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी के अति पिछड़ा कार्ड का जवाब देने के लिए दलित नेता को मुख्य मंत्री बना दिया है|
. . .