Ad

केंद्र सरकार ने सरदार वल्‍लभभाई पटेल की जयंती पर डीएवीपी द्वारा जारी विज्ञापनों का ब्‍यौरा सार्वजनिक किया

देश के पहले गृह मंत्री लोह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की राजनीतिक विरासत के लिए भाजपा और कांग्रेस में छिड़ी जंग में एक कदम आगे रखते हुए केंद्र सरकार के डीएवीपी विभाग ने सरदार वल्‍लभभाई पटेल की जयंती पर डीएवीपी द्वारा जारी विज्ञापनों का ब्‍यौरा सार्वजनिक किया है|
विभाग दवारा बताया गया है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय सरदार वल्लभभाई पटेल सहित प्रमुख राष्‍ट्रीय नेताओं की जयंती पर नियमित रूप से विज्ञापन जारी करता रहा है। सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन मीडिया इकाई, विज्ञापन और दृश्‍य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) द्वारा समाचार पत्रों को जारी विज्ञापनों का ब्‍यौरा निम्‍नलिखित है:-
[१]वर्ष 1998-2003 के दौरान इस अवसर पर 2164 समाचार पत्रों को विज्ञापन दिए गए।
[२] वर्ष 1999, 2000 और 2001 के दौरान कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया।
[३] तथापि, वर्ष 2004-2013 के दौरान 20,915 समाचार पत्रों को विज्ञापन दिए गए थे।
[४] वर्ष 2008 में कोई विज्ञापन नहीं दिया गया।
सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने इस संदर्भ में कहा है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने राष्‍ट्र निर्माण में प्रमुख राष्‍ट्रीय नेताओं के योगदान को सदा स्‍मरण करने की नीति का अनुसरण किया है और उसके लिए विज्ञापन जारी किए हैं। युवाओं में विश्‍वास और प्रेरणा पैदा करने के लिए सरदार पटेल की जयंती पर विज्ञापन जारी करना महान नेताओं के प्रति आभार प्रकट करने की इस मंत्रालय की जारी नीति का एक हिस्‍सा है।