Ad

दिल्ली में चुनाव प्रचार पर रोक है लेकिन टी वी चैनल्स और सोशल मीडिया पर धूम धड़ाका जारी है

अमेठी के सांसद राहुल गांधी और राय बरेली से सांसद ने दिल्ली विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में वोट डाले|यदपि चुनाव प्रचार पर रोक है और एग्जिट पोल पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा चूका हैइसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर अपने तरीके से प्रचार जारी है टी वी चैनल्स पर नेता गण अपनी अपनी जीत का दावा करते दिख रहे हैं |
, दिल्ली की नई विधान सभा के लिए कांग्रेस, भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए बुधवार को तय समय से चार मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ।
राहुल गांधी ने नई दिल्ली सीट के औरंगजेब लेन स्थित बूथ संख्या 88 पर मत डाला, जहां से शीला दीक्षित उम्मीदवार हैं।, सुबह ग्यारह बजे तक 17 % मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान आप+ भाजपा + कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी अरविन्द केजरीवाल+डॉ हर्षवर्धन+शीला दीक्षित ने अपना वोट डाला।
चुनाव मैदान में पहली बार उतरे नए दल ‘‘आम आदमी पार्टी’’ [आप] से पारम्परिक प्रतिद्वंदी कांग्रेस और भाजपा पर प्रभाव पड़ सकता है | ७० विधान सभाओं के लिए ८१० प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं|इनमे ७० महिलाएं हैं और 509 निर्दलीय हैं
चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की संख्या सीयू ==११९६३
बीयू ==११९६३है
चुनाव के लिए विधानसभा सीटों की संख्या =७० है
[1]=कुल मतदाता
पुरुष – 66,11,362
महिलाएं – 53,20,705
सेवारत – 4,509
प्रवासी मतदाता : 06
कुल योग – 1,19,36,582
[2]=विधानसभा क्षेत्रों का प्रकार
सामान्य : 58
अजा : 12
अजजा: 00
[3]==उम्मीदवारों की कुल संख्या
810
[4]=महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या
70
[5]===उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या वाले विधानसभा क्षेत्र की संख्या और नाम
ए.सी – 02, बुराड़ी
उम्‍मीदवार – 23
[6]==उम्मीदवारों की न्यूनतम संख्या वाले विधानसभा क्षेत्र की संख्या और नाम
ए.सी -24, पटेल नगर
उम्‍मीदवार – 04
[7]===उम्मीदवारों की दल-वार सूची :
भाजपा==============68
बसपा===============69
सीपीआई=============10
माकपा==============03
कांग्रेस==============70
एनसीपी=============09
एसएडी -=============02
एएपी================70
अन्‍य एवं निर्दलीय
509
[8]== क्षेत्रवार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 01 नरेला (143.42 वर्ग कि0मी0)
[9]====मतदाता वार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 31 विकासपुरी (282632)
[10]====मतदाता वार सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 38 दिल्‍ली छावनी (85821)
[11]===विधानसभा क्षेत्रों की संख्या और नाम जहां सीधा मुकाबला है
शून्‍य
[12]=====तैनात किए गए सामान्य, व्यय, पुलिस और जागरूकता प्रेक्षकों की संख्या
सामान्य प्रेक्षक – 70
व्यय प्रेक्षक – 18
पुलिस प्रेक्षक एवम् जागरूकता प्रेक्षक – 05
[13 ]=====मतदान केंद्रों की संख्या
11,763
[14 ]====चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की संख्या
सीयू – 11963
बीयू – 11963
ऐसे विधानसभा क्षेत्र, जहां 16 या ज्‍यादा उम्‍मीदवार हैं : 12