Ad

दिल्ली विधान सभा की चार सीटों के लिए शिरोमणि अकाली दल “कमल” के बजाय “तराजू”पर चुनाव लड़ सकता है

[ दिल्ली] दिल्ली विधान सभा की चार सीटों के लिए शिरोमणि अकाली दल “कमल” के बजाय “तराजू”पर चुनाव लड़ सकता है|
विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] ने अपने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल [बादल] को चार सीटों के लिए राजी कर लिया है। पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।यदपि अभी तक अधिकारिक तौर पर इस समझौते को पार्टी की वेबसाइट पर नहीं डाला गया है लेकिन एस जी पी सी दिल्ली के प्रधान मंजीत सिंह जी के + शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल ने पत्रकारों को इसकी पुष्टि कर दी है
मंजीत सिंह जी के ने फोन पर बताया कि वेस्ट दिल्ली में दो सीटों की उनकी मांग को भाजपा ने स्वीकार कर लिया है इसके अलावा दो बाहरी सीटें मिली हैं शिरोमणि अकाली दल अब हरि नगर+ राजौरी गार्डन + कालकाजी + शाहदरा से अपने प्रत्याशी उतारेगा इन चारों सीटों पर अपने चुनावी चिन्ह तराजू पर चुनाव में उतरने का फैसला हाई कमांड पर छोड़ा गया है| हरिनगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के हरशरण बली लगतार चार बार चुनाव जीत चुके हैं जबकि शेष तीनो सीटों पर कांग्रेस के दयानंद चंडीला[राजौरी]+नरेंदर नाथ[शाहदरा]+सुभाष चोपड़ा[कालका जी] का कब्जा है|