Ad

हरियाणा की13वीं विधानसभा के पहले सत्र का तीसरा दिन मात्र १५ मिनटों में ही सिमटा

[चंडीगढ़]हरियाणा की 13वीं विधानसभा के पहले सत्र का तीसरा दिन मात्र १५ मिनटों में ही सिमट कर रह गया |
इसके साथ ही विधान सभा आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुज्जर ने 13वीं विधानसभा के गत तीन नवम्बर से शरू हुए पहले सत्र के तीसरे दिन आज सुबह अनुपूरक अनुमान एवं विनियोग विधेयक तथा हरियाणा मूल्य वर्धित कर (संशोधन) विधेयक पारित किए गये तथा इसके बाद पीठासीन अध्यक्ष ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इस सत्र के दौरान राज्यपाल का अभिभाषण (शोक प्रस्ताव) अभिभाषण पर चर्चा तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अभिभाषण पर जबाव कार्यवाही सम्पन्न हुई।व्यापारियों के साथ उपभोक्ताओं को बढ़ी राहत देते हुए लगभग साढ़ेपांच हजार करोड़ रुपयों के वेट और ब्याज आदि को माफ़ किया गया |
इसके आलावा कांग्रेस+भाजपा+इनेलो का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भाजपा के पहले मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र लाने और पेंशन में अनियमितताओं की जांच करवाने का आश्वासन और वृद्धावस्था पेंशन को लेकर कांग्रेस का वाक आउट भी शामिल रहा |