Ad

हरियाणा+महाराष्ट्र में सफलता से गदगद भाजपा ने इसे मोदी”के ४ महीनों के सुशासन का जादू बताया

[नई दिल्ली]हरियाणा+महाराष्ट्र में सफलता को गदगद भाजपा ने इसे केंद्र में “मोदी”के४महीनों के सुशासन का जादू बताया|इन दोनों प्रदेशों में भाजपा की संसदीय बोर्ड द्वारा अपनी सरकार के गठन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं |राजनाथ सिंह और जे पी नड्डा को महाराष्ट्र और वेंकैय्या नायडू+दिनेश शर्मा को हरियाणा भेजने की घोषणा की गई है| यदपि महाराष्ट्र में पिछली विधान सभा के चुनावों से दोगुना वोट के साथ तीनगुना सीटें जीती हैं लेकिन उसके बावजूद अपने बल पर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है| शिव सेना को भाजपा की शर्तों पर बातचीत की टेबल पर लाने के लिए एन सी पी के प्रफुल्ल पटेल ने भाजपा की सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा कर दी है |इससे शिव सेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के तेवर भी नरम हो गए हैं इधर भाजपा ने भी उद्धव ठाकरे के करींबी राज नाथ सिंह को पर्यपेक्षक बना कर सकारात्मक संकेत दे दिया है |उद्धव ठाकरे की तरफ से भी स्पष्ट संकेत आने शुरू हो गए हैं उन्होंने जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि अगर उन्हें कोई प्रस्ताव मिलता है तो वह उस पर विचार कर सकते हैं।
उद्धव से जब पूछा गया कि क्या वह भाजपा को समर्थन दे सकते हैं, तो उन्होंने कहा, मुझे अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है लेकिन प्रस्ताव मिला तो हम सोच सकते हैं।गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी अपने चुनावी भाषणों में शिव सेना संस्थापक बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि देने की बात करते रहे हैं| ऐसे में समझौते की मेज पर किसी उपहार की घोषणा से भी इंकार नहीं किया जा सकता|
हरियाणा और महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तोड़ सफलता से गद गद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी का जादू अभी खत्म नहीं हुआ है |प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस जीत को चार महीने के सुशासन के प्रभाव नतीजा बताया|
अमित शाह ने बताया कि हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा ने अपने बल पर चुनाव लढा और भारी सफलता पाई है उन्होंने कहा कि दोनों प्रदेशों में भाजपा की ही सरकार बनेगी |उन्होंने चुनावों के आंकड़े भी प्रस्तुत किये
हरियाणा
[१]बीते चुनावों में केवल चार सीटें थी जबकि इस बार ४९ तक पहुँचने की उम्मीद है
[२]पहले कभी २६ सीटों से ज्यादा पर नहीं लड़ी और इसबार पूरी ९० सीटों पर चुनाव लढा
[३]६४ सीटों पर पहली बार चुनाव लढा
[4]पहले कभी १६ सीटों से ज्यादा नहीं जीते अब ४९ पर कमल फहरा रहा है
[५]९% वोट से अब वोट स्ट्राइक रेट ३०.२% तक जा पहुंचे हैं