Ad

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने होर्डिंग युद्ध में अपने पार्षदों और मेयर का हौंसला बुलंद किया

nagar nigam on strike[मेरठ]भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई ने शहर में चल रहे होर्डिंग युद्ध में अपने पार्षदों और मेयर का हौंसला बुलंद किया |
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई ने आज पोलिस कप्तान के कार्यालय पर जम कर हंगामा किया|
मेरठ की सडकों पर होर्डिंग्स माफिया द्वारा अवैध कब्जे का विरोध कर रहे महापौर हरिकांत अहलूवालिया और उनके समर्थक पार्षदों के साथ किये गए दुर्व्यवहार के ख्लिाफ डा0वाजपेयी ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी आफिस पर हल्ला बोलते हुए जोरदार हंगामा किया।उन्होंने भाजपा पार्षदों के खिलाफ दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमे को वापस लेने + होर्डिंग्स ठेकेदार की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब तक पार्षदों पर कायम मुकदद्मे वापस नही लिए जाते तब तक वह वहां से नही जायेगे। । श्री वाजपेयी के साथ विधायक छावनी सत्यप्रकाश अग्रवाल+रविन्द्र भडाना+ पूर्व विधायक अमित अग्रवाल+पूर्व पार्षद अजय गुप्ता आदि भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि होर्डिंग ठेकेदारों के अपराधिक हौंसलों का जवाब देने के लिए नगर निगम में हड़ताल चल रही है |। हडताली कर्मचारियों के समर्थन में अनेकों निगम पार्षद+निर्माण विभाग से जुडे कई ठेकेदारों का भी समर्थन है | शहर में महापौर द्वारा हार्डिग माफिया तथा भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है |अवैध युनिपोल+होर्डिंग्स जब्त किये जा रहे हैं जिसे लेकर ठेकेदारों में हड़कम्प मचा हुआ है |करोड़ों रुपयों के इस अवैध व्यापार की कमर तोड़ने के लिए चलाये जा रहे अभियान को सहयोग देने का आरोप सत्तारूढ़ दल सपा +एसपी सिटी पर भी लगाया जा रहा है| महापौर ने एसपी की शिकायत करते हुए एसएसपी से अपनी सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की है।