Ad

जैन समुदाय बना छठा धार्मिक अल्‍पसंख्‍यक समुदाय

जैन समुदाय भी बना छठा धार्मिक अल्‍पसंख्‍यक समुदाय
केंद्र सरकार ने आज जैन समुदाय को अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के रूप में अधि‍सूचि‍त कर दि‍या। पांच समुदाय[१]मुस्‍लि‍म[२] इसाई[३] सि‍ख[४] बौद्ध [५] पारसी पहले ही अल्‍पसंख्‍यक समुदाय घोषि‍त है। केंद्र सरकार ने यह अधि‍सूचना राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग कानून 1992 की धारा 2 के अनुच्‍छेद (ग) के अंतर्गत प्राप्‍त अधि‍कारों का उपयोग करते हुए जारी की है। केंद्र द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही जैन समुदाय आज अल्पसंख्यक दर्जा पाने वाला छठा धार्मिक समूह बन गया। सरकार ने गत 20 जनवरी को आयोजित कैबिनेट की बैठक में करीब 50 लाख की जनसंख्या वाले समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा देने का निर्णय किया था। यह जैन समुदाय की पुरानी मांग थी और इससे उन्हें सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में लाभ मिलेगा।