Ad

नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए कपिल सिब्बल ने खुली बहस की दलील दी

[ नई दिल्ली]भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]के प्रधान मंत्री के उम्मीद वार नरेंदर भाई मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता और केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कमान सम्भाल ली है | प्रेस कॉन्फ्रेन्स में सिब्बल ने नरेंद्र मोदी को खुली बहस के लिए चुनौती दे डाली|कपिल ने मंझे हुए वकील की भांति अपनी सरकार की सफलता के दावों के समर्थन में अनेकों दलीलें भी प्रस्तुत की| और भाजपा की नीतियों पर सवाल भी उठाये विशेषकर उन्होंने शिक्षा+इलेक्ट्रॉनिक नीति पर मोदी से जवाब माँगा |इसके अलावा कपिल सिब्बल ने भाजपा की रैलियों पर किये जा रहे खर्च का हिसाब भी मांगा और मीडिया पर आरोप लगाया कि मोदी के झूट का प्रचार से जोर शोर से किया जा रहा है और इसमें मीडिया का भी सहयोग है|
बीते दिन बेशक कांग्रेस के संचार प्रभारी अजय माकन ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके नरेंदर मोदी की खिल्ली उड़ाने का प्रयास किया था लेकिन तनाव के कारण उन्होंने दो तीन बातें ऐसी कह दी जिसके कारण उनका अपना उपहास ज्य़ादा बना जिसके फलस्वरूप आज कपिल सिब्बल कमान सम्भालते दिखाई दिए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल ने आज शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के इतिहास की जानकारी की खिल्ली उड़ाई | इसके लिए उन्होंने बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार के शब्दों का प्रयोग किया |सिब्बल ने पटना में दिए गए मोदी के भाषण को आधार मानकर तंज कसा और कहा कि जिस आदमी को इतिहास का ज्ञान नहीं है वो कैसे देश का इतिहास बनाएगा।
आज सम्भवत पहली बार कपिल सिब्बल जैसे वरिष्ठ मंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड भी प्रेस को जारी किया |
उन्होंने मोदी पर शब्द बाण चलाते हुए कहा कि मोदी पी एम बनने के लिए बहुत उत्सुक हैं, लेकिन मैं यह बता दूं कि देश विचारों से बनता है न कि आरोपों से। मोदी अपने भाषणों में कहते है कि आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी का शासन रहा जिसके कारण देश गर्त में चला गया। उन्होंने कहा कि मोदी भाषण में जो बोलते है उसका उन्हें साक्ष्य भी देना चाहिए |