Ad

पुरुषार्थी”मनोहर”ने सियासी”महाभारत”जीत के पश्चात हरियाणा के विकासार्थ सत्ता ग्रहण की

Panchkula, Haryana[पंचकुला,चंडीगढ़]मोदी के”मनोहर”ने सियासी “महाभारत”जीतने के पश्चात आज हरियाणा के विकास के लिए सत्ता ग्रहण की|पी एम नरेंद्र मोदी आज सफ़ेद जैकेट में आये तो सी एम खट्टर ने केसरिया रंग की जैकेट और मोदी स्टाइल आधे बाजू का कुर्ता धारण किया | हरियाणा के गवर्नर कप्तान सिंह सोलंकी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई |
बीते दिनों हरियाणा में हुए सियासी महाभारत में कांग्रेस के बी एस हुड्डा और इनेलो के ओम प्रकाश चौटाला आदि महारथियों को धराशाई करने के पश्चात आज पुरुषार्थी मनोहर लाल खट्टर ने अपने नौ रत्नों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की |
खट्टर प्रदेश में पहले भाजपा के मुख्य मंत्री बने हैं और सम्भवत श्री खट्टर पाकिस्तान से विस्थापित किसी परिवार से सम्बंधित पहले मुख्य मंत्री भी हैं| मोदी ने शपथ ग्रहण करने के पश्चात हाथ जोड़ कर सबका अभिवादन किया और एल के अडवाणी के पाँव छु कर आशीर्वाद लिया |
प्रदेश अध्यक्ष के शर्मा+कैप्टेन अभिमन्यु+ओ पी धनकड़+अनिल विज़ आदि मंत्री मंडल में शामिल किये गए हैं |अभी पांच और मंत्रियों के लिए रिक्तियां छोड़ी गई है |इस समारोह में स्वयं पी एम नरेंद्र मोदी+लाल कृष्ण आडवाणी+मुरली मनोहर जोशी +श्रीमती सुषमा स्वराज+राजनाथ सिंह+पंजाब के चीफ मिनिस्टर प्रकाश सिंह बादल+राजस्थान से श्रीमती सिंधिया +केंद्रीय मंत्री वी के सिंह+वैंकैया नायडू आदि उपस्थित थे|
श्री खट्टर आरएसएस और मोदी के करीबी हैं पहली बार चुनाव लड़ कर जीत दर्ज करने के साथ ही इन्हें मुख्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है बेशक इन्हें सत्ता का अनुभव नहीं है मगर इन्होने अनेको चुनावों में पार्टी के लिए देश के विभिन्न भागों में अभियान चलाये हैं और सफलता पाई है|शायद इसी गुणवत्ता के फलस्वरूप हरियाणा के तीन “लाल” के राजनितिक दलों के सामने चौथे लाल “मनोहर लाल खट्टर” का वजूद स्थापित करने में सफल हुए हैं |
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi arrives to attend the swearing in ceremony of new Haryana Chief Minister, at Panchkula, Haryana on October 26, 2014.
The Governor of Haryana, Prof. Kaptan Singh Solanki is also seen.