Ad

लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सुहाग ही होंगे पहली अगस्त को भारतीय सेना के जनरल

[नई दिल्ली] लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सुहाग भारतीय सेना के अगले प्रमुख होंगे।इस सत्ता परिवर्तन पर रक्षा मंत्रालय ने मोहर लगा दी है| थलसेना अध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत होंगे|गौरतलब है कि अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में जनरल वीके सिंह ने तत्कालीन 3 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सुहाग पर “अनुशासनात्मक एवं निगरानी प्रतिबंध” लगाया था जिसे जनरल बिक्रम सिंह ने हटा दिया था |
रक्षा मंत्रालय ने कल लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग[५९] के नाम की शीर्ष सैन्य पद के लिए सिफारिश की थी| प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने इसे मंजूरी दे दी है |इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलने के तुरंत बाद सुहाग के नाम की यह सिफारिश एसीसी को भेजी थी। मंत्रालय ने आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर इस मामले में चुनाव आयोग की राय मांगी थी।
बीजेपी ने केंद्र सरकार की इस “जल्दबाजी” पर सवाल उठाये हैं और इस फैसले को अगली सरकार पर छोड़े जाने की मांग कर रही थी | रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने भी सोमवार को रक्षा मंत्रालय के इस निर्णय की आलोचना की |उन्होंने कहा कि यह “नैतिक रूप से” गलत है और इससे वर्तमान प्रमुख “निष्प्रभावी” हो जाएंगे।