Ad

सरकार ने कांग्रेस से लोक पाल का मुद्दा छीनते हुए सर्च कमिटी नियमों को अधिसूचित किया

[नई दिल्ली]भाजपा ने कांग्रेस से लोक पाल का मुद्दा छीना |एन डी ऐ सरकार के १०० दिनों के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगी दल आज कल भाजपा के जिन घोषित चुनावी मुद्दों की आलोचना कर रहे हैं उनमे से एक लोक पाल भी है इन १०० दिनों में लोक पालके गठन को लेकर भाजपा डिफेंसिव रही है|
सम्भव इसीलिए केंद्र सरकार ने लोकपाल सर्च कमिटी के नये नियमों को अधिसूचित करके कांग्रेस से कुछ समय के लिए यह मुद्दा छीन लिया
सरकार ने लोकपाल सर्च कमिटी के नए नियमों को अधिसूचित करते हुए उसे कार्मिक + प्रशिक्षण विभाग की सूची के बाहर से भी भ्रष्टाचार निरोधक इस निकाय के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम सुझाने की स्वतंत्रता दी गई है।