Ad

नरेंद्र मोदी को अमेरिका में”गीता”का आध्यात्मिक आनंद और विश्व योग दिवस के लिए समर्थन भी मिला

“भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में “गीता” भेंट की गई|यह भेंट तुलसी गब्बार्ड[Ms.Tulsi Gabbard] द्वारा दी गई है|तुलसी वर्तमान में यूं एस ऐ के हाउस ऑफ़ रेप्रेसेंटेटिवेस[House of Representatives] में सदस्य हैं |हाउस में तुलसी पहली हिन्दू हैं |इनकी मां हिंदू शिक्षा विद जबकि पिता कैथोलिक सीनेटर हैं और तुलसी ने पवित्र गीता पर हाथ रखकर पद+गोपनीयता की शपथ ग्रहण की थी|
अब तक नरेंद्र मोदी वैश्विक नेताओं को “गीता” भेंट करते आ रहे हैं लेकिन आज नरेंद्र मोदी को भी “गीता” का आध्यात्मिक आनंद प्राप्त हुआ
उन्होंने अमेरिका में बसे भारत का दिल जीतने वाले श्री मोदी के विश्व योग दिवस का समर्थन भी किया|श्री मोदी के यूं एन जी ऐ में दिए गए योग दिवस के प्रस्ताव को समर्थन मिलना शुरू हो गया है|नेपाल+श्रीलंका ने इस प्रस्ताव की सराहना की है |
इसके अलावा एक अन्य मुलाकात में साउथ कैरोलिना [South Carolina]की गवर्नर निक्की हाले [ Ms. Nikki Haley]ने भी साउथ कैरोलिना और भारत के रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने में दिलचस्पी दिखाई
फोटो कैप्शन
The Member of House of Representatives of the United States, Ms. Tulsi Gabbard calls on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New York on September 28, 2014.