Ad

नरेंद्र मोदी ने जे & के उड़ी केंद्रीय विद्यालय हाई स्कूल[xth]को तत्काल इंटर[ xiith ]तक करने के आदेश दिए

नरेंद्र मोदी ने जे & के में उड़ी के केंद्रीय विद्यालय के हाई स्कूल[xth]को तत्काल इंटर[ xiith ]तक करने के आदेश दिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्‍मू-कश्‍मीर में उड़ी के छात्रों को राहत देते हुए उड़ी में स्थित हाई स्कूल[xth]को इंटर[ xiith ] तक करने के आदेश दिए|
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी जे & के के दौरे पर हैं अपने एक भाषण में उन्होंने विकास से जे & के के लोगों का दिल जीतने की बात कही थी और उसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ी के लोगों की यह मांग तत्काल पूरी की|
जम्‍मू-कश्‍मीर में उड़ी के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सामने बच्‍चों की शिक्षा से संबं‍धित महत्‍वपूर्ण चिंता रखी। पी एम को बताया गया के स्‍थानीय केंद्र विद्यालय केवल 10वीं कक्षा तक है जिसके बाद कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के लिए स्‍थानीय बच्चों को लगभग तीन घंटे का सफर तय कर श्रीनगर जाना पड़ता है। प्रधानमंत्री को यह सुनकर काफी निराशा हुई और उन्‍होंने तत्‍काल कार्रवाई करते हुए जुलाई से केंद्र विद्यालय को कक्षा 12वीं तक करने के निर्देश दिए। लम्‍बे समय से चली आ रही इस मांग के तीव्र समाधान की राष्‍ट्रीय पनबिजली परियोजना के कर्मचारियों और स्‍थानीय लोगों ने सराहना की।
Photo caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being received by the Chief Minister of Jammu and Kashmir, Shri Omar Abdullah, on his arrival at Jammu airport, in Jammu and Kashmir on July 04, 2014.