Ad

भावनात्मक रूप से कश्मीर+अयोध्या के बाद बनारस से जुड़े रहने में नरेंद्र मोदी+भाजपा का फायदा ही फायदा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये नरेंद्र मोदी तो हसाडे पीछे ही पड़ गया|देख तो रिकॉर्ड मतों से वडोदरा से जीतने के बावजूद इस भाजपाई ने वाराणसी की सीट अपने पास रख ली है ओये ये अब पूरे पांच साल तक हमारे छाती पर मूंग दलेगा|विधान सभा के उपचुनावों में भी हसाडे साइकिल पंक्चर करके ही मानेगा

झल्ला

ओ मेरे चतुर पहलवान जीये तो आप भी मानोगे कि वाराणसी और बडोदरा दोनों ही लोकसभा सीटों पर चुनाव जितने पर एक जगह से तो इस्तीफा देना ही था जैसे आपजी के मुखिया मुलायम सिंह यादव जी ने किया है| वड़ोदरा तो मोदी की जेब में है ही ऐसे में कश्मीर+अयोध्या के साथ राष्ट्र को राष्ट्रवादी सन्देश देने के लिए राष्ट्र को जोड़ने वाली मोक्षदायनी गंगा वाले बनारस से जुड़े रहने में ही भाजपा और राष्ट्र का हित है|