Ad

भारतीय पी एम ने रुपये को मजबूत करने के लिए अप्रवासी भारतीयों से अनूठा सहयोग माँगा

[टोक्यो]नरेंद्र मोदी ने अप्रवासी भारतीयों से विदेशी मुद्रा के बजाय भारतीय रुपये को मजबूत करने के लिए अनूठा सहयोग माँगा
अप्रवासी भारतीयों से बिना विदेशी मुद्रा मांगे भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रुपये को मजबूत करने के लिए टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अनूठा सहयोग माँगा |
टोक्‍यो में इंड‍ियन कम्‍यूनिटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मोदी ने कहा कि जापान ने लगभग ५००० भारतीय परिवार हैं प्रत्येक परिवार यदि अपने पांच जापानी मित्रों को भारत भ्रमण के लिए प्रेरित करे तो साल में २५ हजार जापानी परिवार भारत के दर्शन कर सकते हैं इसमें कोई चर्च के बगैर ही भारत के टूरिज्म को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा| उन्होंने कहा कि भारत सरकार जो नहीं कर सकती उसे अप्रवासी भारतीय बढ़ी सुगमता से कर सकते हैं |अपनी बात को रोचक बनाते हुए मोदी ने कहा कि इससे भारत के गरीबों को रोजगार मिलेगा और चाय वालों की चाय भी बिकेंगी भारतीय प्रधान मंत्री ने कहा कि येन+पौंड या डॉलर्स नहीं मांग रहे हैं इसके बावजूद बिना खर्च किये टूरिज्म को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई जा सकती है |इसके आलावा उन्होंने अपनी इंटरएक्टिव वेबसाइट [mygov]के लिए सुझाव भी मांगे \पी एम ने विवेकानंद कल्चर सेंटर का उद्घाटन भी किया
फोटोकैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi unveiling the plaque to inaugurate the Vivekananda Cultural Centre (Embassy of India), in Tokyo, Japan on September 02, 2014.