Ad

दि‍ल्‍ली में राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक की स्‍थापना के लिए मंत्री समूह का गठन:रक्षा राज्‍य मंत्री श्री जि‍तेंद्र सिंह

दि‍ल्‍ली में राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक की स्‍थापना के लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है
केंद्र सरकार ने अपने रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी की अध्‍यक्षता में राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक के उचि‍त स्‍थान के वि‍षय में नि‍र्णय के लि‍ए एक मंत्री समूह गठि‍त कि‍या है।
मंत्री समूह ने युद्ध स्‍मारक के नि‍र्माण के लि‍ए वि‍स्‍तृत रूप रेखा के साथ अपनी सि‍फारि‍शें दे दी हैं।
इंडि‍या गेट के ‘सी’ हेग्‍सागन पर युद्ध स्‍मारक बनाए जाने की सि‍फारि‍श की गई है।
शहरी वि‍कास मंत्रालय ने सक्षम अधि‍कारी द्वारा इन सि‍फारि‍शों के अनुमोदन की प्रक्रि‍या आरंभ कर दी है।
यह जानकारी आज राज्‍य सभा में रक्षा राज्‍य मंत्री जि‍तेंद्र सिंह ने राजीव चंद्रशेखर द्वारा पूछे गए एक प्रश्‍न के लि‍खि‍त उत्‍तर में दी।
फ़ोटो कैप्शन
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा 5 फ़रवरी 2014 को नोएडा शहीद स्मारक पर, वार्षिक पुष्प अर्पित समारोह के दौरान अज्ञात शहीदों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।