Ad

मोदी के स्टेचू आफ यूनिटी को छोटा करने के लिए नितीश ने “राम” के सबसे बड़े मंदिर के प्रारूप का अनावरण किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

बिहार सरकार का चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा ये ट्रेनो में चाय बेचने वाला बड़े दावे कर रहा था कि उसके प्रदेश में सरदार बल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है |अरे हसाडे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी कि लाइन को छोटा करते हुए प्रदेश में भगवान राम के सबसे बड़े मंदिर के प्रारूप का अनावरण भी कर दिया है |तुझे मालूम भी है अरे पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया में बनने वाले इस विराट रामायण मंदिर के मॉडल का गुजरात के द्वारका में शंकराचार्य जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की उपस्थिति में महावीर मंदिर परिसर में अनावरण किया गया है ।
यह मंदिर 2800 फुट लंबा, 1400 फुट चौड़ा और 405 फुट ऊंचा होगा। मंदिर के 66 फुट की ऊंचाई वाले चबूतरे पर 25 हजार श्रद्धालु एकसाथ पूजा-अर्चना कर सकेंगेजिसके निर्माण पर 300-500 करोड़ रुपये की लागत आएगी |इस मंदिर के निर्माण में मुसलमानों से सहयोग से यह मंदिर देश की पहचान बनेगी।

झल्ला

अरे मेरे चतुर भैय्या जी दुकान तो सभी को अपनी अपनी चलानी ही है |इसीलिए चुनावों तक राम नाम की लूट मची रहेगी |अब देखना यह है कि किसके राम की महिमा चुनावों में रंग लाएगी|