Ad

हाय ओ रब्बा वीरप्पा मोइली ने भी बिना जांच कराये ही गैस उत्पादकों को क्लीन चिट थमा दी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित नागरिक

ओये झल्लेया लगता हैकि हुन मुल्क में हसाडी फरयाद सुनने वाला कोई नहीं रहा|देख तो कैसे बेशर्मी से पेट्रोल में तैर रहे केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने हमें तमाचा जड़ा है कहते हैं कि सरकार गैस के बड़े दामो के निर्णय को वापस नहीं लेगी। देश में मुकेश अम्बानी सरीखे गैस उत्पादकों को 1 अप्रैल, से 2014 से गैस के दाम चार से आठ डॉलर्स करने की अनुमति सोच समझ कर ही दी गई है | इसे वापिस नहीं लिया जा सकता |अरे भाई अभी तो दिल्ली के मुख्य मंत्री [माफ़ करना अब पूर्व] अरविन्द केजरीवाल की चिट्ठी को पी एम् ने पेट्रोलियम मंत्रालय को जांच के लिए भेजा ही है उस पर जांच तो क्या उसे पूरी तरह खोला भी नही गया होगा ऐसे में जय पाल रेड्डी हटाओ मंत्री मोइली का यह ब्यान तो चिंता का विषय है और कही न कहीं केजरीवाल के भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्ठी करता दिख रहा है|अब तो कांग्रेस और भाजपा ने मिल कर अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली की सरकार से बाहर धक्का दे दिया|हाय ओ रब्बा पहली अप्रैल से एल पी जी के सिलेन्डर के दाम भी दोगुने हो जायेंगे | हुन हसाडे लिए कौन लड़ेगा ?

झल्ला

भापा जी बुजुर्गों का अखान है कि गुनाह सर चढ़ कर बोलता है|दिल्लीकी अस्सेम्ब्ली में जो कुछ हुआ और जो मोइली ने कहा उससे लगता है कि गुनाहों की फेरहिस्त कुछ ज्यादा हो गई है इसीलिए लोगों के सर चढ़ कर बोल रही है |क्यों ठीक है ना ठीक?