Ad

भारत के प्रधानमंत्री ने विपक्ष की दबंगई को जनता के सम्मुख रखा

भारत के प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में विपक्ष की दबंगई को जनता के सम्मुख रखा
सरकार के लिए आये दिन राज्यसभा में शर्मिन्दगी उठानी पड़ रही है | विपक्ष द्वारा भाजपा नीत सरकार पर हमला बोला जा रहा है \
इस सदन में भाजप अल्पमत में है और समूचा विपक्ष कांग्रेस के न्रेतत्व में एक जुट है |इसीके फलस्वरूप राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में भ्रष्टाचार + कालाधन के मुद्दे पर विपक्ष के एक संशोधन को उच्च सदन में मंजूर तक करना पड़ गया।इसे सरकार की हार कहा जा रहा है|
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के खंडवा में सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए आरएस में विपक्ष की गतिविधियों को गरीब विरोधी बताया|भूमि अधिग्रहण आर्डिनेंस पर विपक्ष के विरोध को श्री मोदी ने किसान विरोधी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपने दृष्टिकोण को जनता के सम्मुख रहा| गरीबों के लिए मकान+ किसानों के लिए सिंचाई+सड़क+अस्पताल+स्कूलों के लिए जमीन जरूरी बताया|पीएम ने बताया के कुछ कोयला खदानों की अभी तक हुई नीलामी से मध्य प्रदेश को ४० हजार करोड़ रुपये मिलेंगे
मोदी आज खंडवा में सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में 600 मेगावाट की इकाई को राष्ट्र को समर्पित करने के लिये आये थे
सीएम शिव राज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के आगमन पर देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानतल पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।