Ad

केजरीवाल की बिन्नी ने की किरकिरी,”आप”को कांग्रेस की फ्रेंचाईजी बताया तो “आप” ने भी अपने विधायक को भाजपा का खिलौना बताने में देर नहीं की

केजरीवाल की किरकिरी करने के लिए विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने “आप” को कांग्रेस की फ्रेंचाइजी साबित करने में कोई कसर नही छोड़ी जबकि “आप” ने भी जवाबी प्रेस कांफ्रेंस करके “बिन्नी” को भाजपा का खिलौना बता कर अपना बचाव किया|रोचक रूप से “आप” पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेंदर यादव ने अपने इस बागी विधायक को पार्टी फोरम में मुद्दे को नहीं उठाने के लिए अनुशासनहीनता का आरोप तो लगाया लेकिन इसके साथ ही इस मुद्दे को स्व्यम भी प्रेस कांफ्रेंस में ले आये|इससे पूर्व भी बिन्नी असंतोष व्यक्त कर चुके हैं लेकिन उस समय तक सरकार का गठन नहीं हुआ था सम्भवत इसीलिए योगेंदर यादव ने प्रेस में बिन्नी का बचाव करते हुए पार्टी को संकट से उभारा था लेकिन इस समय ऐसा कोई प्रयास होता नहीं दिख रहा यहाँ तक कि अरविन्द केजरीवाल ने भी बीते दिन पार्टी फोरम में बिन्नी को बुलाने के बजाय प्रेस के समक्ष ही बिन्नी पर लोभी और अवसर वादी होने के आरोप लगा कर अपना रुख स्प्ष्ट कर दिया था
इसके अलावा आशुतोष ने भी समझौते के बजाय कड़ा रुख ही जाहिर किया था आज योगेन्द्र यादव ने भी सार्वजनिक रूप से अपने ही विधायक को भाजपा का खिलौना बता दिया और अनुशासनात्मक कार्यवाही का संकेत दिया है इस सारे घटना क्रम से लगता है पार्टी ने विनोद कुमार बिन्नी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना ही लिया है |इसके अलावा आप पार्टी की नई सदस्या मल्लिका साराभाई ने जिस तरह राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके डॉ कुमार विश्वास की आलोचना शुरू की है उससे लगता है कि आप “पार्टी” वर्त्तमान में दो विचारधाराओं में बंटी हुई है | ये विचारधाराएं भाजपा और कांग्रेस की है अभी तक इन विचारधाराओं से समान दूरी बनाये रखने में समर्थ दिखी यह नई पार्टी लोक सभा के चुनावों में तीसरे विकप के रूप में उतरने से पूर्व इस विकट समस्या और इससे उपज रही नकारात्मक पब्लिसिटी से कहाँ तक उबर पायेगी यह लोक सभा में उनकी सफलता को भी प्रभावित करेगी |