Ad

नरेंद्र मोदी को जन्म दिन के उपहार में माँ ने ५ हजार रुपये बाढ़ पीड़ितों के कल्याणार्थ दिए

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज 64 साल के हो गए | हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी वयोवृद्ध मां से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। माँ के हाथ से निवाला भी ग्रहण किया |
प्रधानमंत्री बनने के बाद अपना पहला जन्मदिन मना रहे मोदी गांधीनगर में राजभवन से अपने भाई के घर बिना किसी सुरक्षा घेरे के अपनी मां हीराबेन से मिलने गए।
मोदी के आगमन को देखते हुए पूरे इलाके की काफी साफ सफाई की गयी।
इस अवसर पर हीराबेन ने बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 5000 रूपये का दान किया।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आई भीषण बाढ़ से द्रवित पी एम ने अपना जन्म दिन उत्सव नहीं मनाए जाने की अपील जारी की थी इसके साथ ही उन्होंने पी एम राष्ट्रीय राहत कोष में दान करने की भी अपील की थी इसीके फलस्वरूप पी एम की माँ हीरा बेन ने ५ हजार रुपये का चेक पी एम राष्ट्रीय राहत कोष के लिए अपने पुत्र को सौंपा|इस अवसर पर जापान के समकक्ष नेता शिंजो अबे और भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने भी उन्हें दूरभाष पर बधाई दी
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi taking blessing of his mother, in Gandhinagar, Gujarat on September 17, 2014.