Ad

बिहार में राजनीतिक रैलियों के लिए मैदान का आवंटन नितीश कुमार के लिए सर दर्द बना

[पटना]रैलियों के लिए मैदान का आवंटन नितीश कुमार के लिए सर दर्द बनता जा रहा है ज्यूँ ज्यूँ १६ वी लोक सभा के लिए चुनाव निकट आ रहे हैं वैसे ही रैलियों के लिए मैदान की मांग भी बढ़ रही हैपिछले दिनों मुख्य मंत्री पर रैली ग्राउंड आवंटन में भेद भाव के आरोप भी लगे थे |मुजफ्फर पुर में भाजपा और राजद के द्वारा एक ही मैदान के लिए आरक्षण कि मांग की गई हैइसी से जुड़े प्रश्न के उत्तर में सी एम् ने प्रेस कांफ्रेंस में यह स्पष्टिकरण दिया
सम्भवत इसीलिए अपनी स्थिति सपष्ट करते हुए बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने समानता के सिद्धांत के प्रति वचनबद्धता को दोहराया है
मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में यह सपष्ट किया कि किसी भी मैदान का आवंटन मुख्य मंत्री के स्तर से नही किया जाता|
यह कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है|जिसका आवेदन पहले आयेगा उसे ही पहले आरक्षण मिलेगा |यहाँ पर समानता का सिद्धांत है जिसका पालन सभी अधिकारी करेंगे |