Ad

रालोद ने आम चुनावों के जेटलैग को उतार फेंका:गन्ना किसानों के लिए मेरठ में धरना प्रदर्शन

पूर्व सिविल एविएशन मिनिस्टर चो..अजित सिंह के राष्ट्रीय लोक दल [रालोद]ने जनरल इलेक्शंस के जेटलैग इफ़ेक्ट को आज उतार फेंका |रालोद की जिला इकाई ने मेरठ कलेक्ट्रेट में किसानों को एकत्र करके विशाल प्रदर्शन किया और अपने स्थानीय वर्चस्व को प्राप्त करने का प्रयास किया |जिले के गन्ना किसानों के बकाये की पहली किश्त के रूप में १०० करोड़ के भुगतान का आश्वासन भी प्रशासन से लेने में सफलता पाई | ralod
इस धरने प्रदर्शन में किसानो की मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया गया जिसमे मुख्तय गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग रही+उत्तर प्रदेश के गवर्नर के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया गया | धरने पर बैठे वरिष्ठ नेता चौधरी यशवीर सिंह ने बताया के जिला गन्ना अधिकारी ने ऐ डी एम की उपस्थिति में यह आश्वासन दिया है के अगले कुछ दिनों में किसानो को १०० करोड़ रुपयों का भुगतान करा दिया जाएगा| शेष राशि का भुगतान सितम्बर तक करा लिया जाएगा|इसके अलावा जिले भर में फूंके हुए ट्रांसफार्मर्स को तत्काल सरकार के खर्चे पर बदलने की मांग स्वीकार की गई+राजवाहों की सफाई और पानी के भहाव पर भी सहमति बनी+बिजलीआपूर्ति + बिजली की तारों को बदलना सड़के+कानून व्यवस्था में सुधार की मांग भी की गई|छात्र नेता रहे डॉ राजकुमार सांगवान ने इस प्रदर्शन से उत्साहित होते हुए कहा के अब नलका चल गया|नलका रालोद का चुनाव चिन्ह है|बेशक विधान सभा की ११ सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनावों में रालोद नहीं लड़ रहा मगर कांग्रेस से गतबनधन के चलते जिला स्तर पर सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है |
पूर्व एम एल ऐ डॉ अनिल चौधरी +चौधरी यशवीर सिंह+महा सचिव डॉ राजकुमार सांगवान आदि ने ज्ञापन सौंपा