Ad

सांसद साबिर अली के भाजपा में आने से जे डी यूं में बौखलाहट +भाजपा में बगावत

जनता दल [यूं]से निष्काषित सांसद साबिर अली ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की|इसके तुरंत पश्चात जे दी यू में बौखलाहट और भाजपा में असंतोष के स्वर गूंजने लगे हैं | अभी तक बाहर से भाजपा में आने वालों का स्वागत सवयम अध्यक्ष राज नाथ सिंह करते रहे हैं लेकिन साबिर अली का स्वागत राष्ट्रीय महामंत्री जे पी नड्डा+धर्मेन्द्र प्रधान +राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी द्वारा कराया गया| दोपहर को घटे इस घटनाक्रम के पश्चात भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी और प्रवक्ता रामेश्वर चौरसिया ने साबिर अली को पार्टी में लिए जाने के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त करना शुरू कर दिया |नकवी ने तो ट्वीट करके कह दिया कि भटकल के मित्र साबिर को पार्टी में ले लिया गया है अब तो दाउद को भी लिया जा सकता हैचौरसिया के भी कमोबेश यही स्वर रहे| जे डी यूं के प्रवक्ता त्यागी ने भी मीडिया के समक्ष भड़ास निकालते हुए कहा कि भाजपा में अब पुराने निष्टावान नेताओं की कद्र नहीं रही अब तो इसमें दाउद जैसे आतंकवादी भी लिए जायेंगे | जे डी यूं के प्रवक्ता रहे साबिर अली के पाला बदलने से उनकी तुलना अब दाउद और भटकल से की जा रही है|