Ad

स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर पलट वार: डिग्री नहीं क्षमता के आधार पर मूल्यांकन किये जाएँ

शैक्षिक योग्यता के विवाद में उलझी मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने आज कांग्रेस पर पलट वार करते हुए कहा कि मंत्रालय के कार्यों से ध्यान भटकाने के लिए ही यह अनावश्यक शिक्षा विवाद पैदा किया गया है| स्मृति ईरानी ने उपलब्धियों के आधार पर मूल्यांकन किये जाने पर जोर दिया| उन्होंने कहा कि उनका मूल्यांकन उनके काम से किया जाना चाहिए|
मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिए जाने को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा क्षमता के आधार पर ही मूल्यांकन किया गया हैइसी आधार पर ईरानी ने मीडिया से भी मूल्यांकन करने का अनुरोध किया|
गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस के नेता अजय माकन ने यह कह कर विवाद खड़ा किया था कि १२ पास स्मृति ईरानी को एच आर डी[ HRD ] मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय कैसे दे दिया गया |यधपि कांग्रेस के अनेकों नेताओं ने अजय माकन के ब्यान को दुर्भाग्य पूर्ण बता कर इसे माकन की निजी राय बताने का प्रयास भी किया जबकि भाजपा खुल कर स्मृति के समर्थन में आ गई है और मीडिया में इसे लेकर एक नई बहस छिड़ गई है |
सोर्स :ब्यूरो
फोटो कैप्शन
The Ambassador of Israel in India, Mr. Alon Ushpiz called on the Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Zubin Irani, in New Delhi on May 29, 2014.