Ad

सीबीआई को असंवैधानिक बताने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दिया

[नई दिल्ली]सीबीआई को असंवैधानिक बताने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज स्टे दे दिया |अगली तारीख ६ दिसंबर लगाईं गई है|सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई के गठन को असंवैधानिक करार देने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगायी |छह दिसंबर को आगे की सुनवाई होगी।
सीबीआई की स्थापना को असंवैधानिक करार देने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के वर्डिक्ट के खिलाफ केन्द्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत मिल गई ।
न्‍यायालय ने हाईकोर्ट के आदेश पर स्‍टे लगा दिया है।
याचिकर्ता गृह मंत्रालय + सीबीआई से जवाब भी मांगा गया है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस पी.सदाशिवम की अध्‍यक्षता में उनके आवास पर हुई, जहां उनके साथ दो अन्‍य न्‍यायमूर्ति भी थे।
इससे पहले केंद्र सरकार ने आज उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। केन्द्र ने इसके साथ ही एक आवेदन भी दायर किया, जिसमें उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया गया है कि वह उच्च न्यायालय के आदेश पर स्थगन लगा दे और उसकी याचिका पर तुरंत सुनवाई करे।आज शनिवार का अवकाश होने के फलस्वरूप चीफ जस्टिस पी.सदाशिवम के आवास पर मामले की सुनवाई हुई|