Ad

सुषमा ने कांग्रेस के७सवालों का प्रभावीढंग से जवाबदिया,ललितमोदी काण्ड में कांग्रेस को ही कठघरे में खड़ा किया

[New Delhi]भाजपा नेत्री सुषमा ने आज प्रभावी ढंग से प्रश्न दर प्रश्न ना केवल अपना बचाव किया वरन ललित मोदी काण्ड में कांग्रेस को ही कठघरे में खड़ा कर दिया|कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा लाये गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने पहले प्रश्न पढ़े फिर उनके उत्तर दिए और फिर उसके पश्चात उन्ही सातों प्रश्नों को कांग्रेस की तरफ मोड़ते हुए अनेक तथ्य भी प्रस्तुत किये |सुषमा की बगल में मोरल सपोर्ट के लिए पूर्व उप प्रधान मंत्री वयोवृद्ध लाल कृष्ण अडवाणी बैठे थे जिन्होंने अंत में उनकी पीठ भी थपथपाई इसके अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कानूनी पचड़ों पर कमान संभाली हुई थी|सुषमा स्वराज ने बोफोर्स के ओट्टाविओ क्वात्रोची+भोपाल गैस त्रासदी के वारेन एंडरसन को देश से भागने के लिए राजीव गांधी की सरकर को दोषी बताया और ललित मोदी को विदेश भागने में भी कांग्रेस का हाथ साबित किया |सुषमा ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर व्यंग फैंकते हुए कहा कि उन्हें अपनी मॉम[सोनिआ] से पूछना चाहिए कि क्वात्रोची +एंडरसन ने उन्हें कितने पैसे दिए| गौरतलब है कि बीते दिनों राहुल ने मीडिया के माध्यम से सुषमा से पुछा था कि ललित मोदी से सुषमा के परिवार ने कितने पैसे लिएउन्होंने पी चिदंबरम और उनकी पत्नी को भी कटघरे में खड़ा किया

.