Ad

पीएम ने देश की बेटियों की सलामती के लिए पानीपत से किया चौथे युद्ध का यलगार

[पानीपत]पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की बेटियों की सलामती के लिए हरियाणा के पानीपत के चौथे युद्ध का यलगार किया |
हरियाणा के पानीपत में देश व्यापी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की संवेदनाओं को झकझोरते हुए अनेक भावनात्मक शब्दों का प्रयोग किया |उन्होंने कहा कि यदि यहां के लोग बेटी को पैदा करना ही बंद कर देंगे तो फिर बहू कहां से लाएंगे।
पीएम ने कहा कि हमें बेटियों की हत्या करने का हक किसी ने नहीं दिया है। गौरतलब है कि हरियाणा में पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं की संख्या काफी कम है।
प्रधानमंत्री ने ३७ मिनट के अपने भाषण में कहा कि यदि आप चाहते हैं कि आपकी बहू पढ़ी-लिखी हो समझदार हो तो अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलवाना भी जरूरी है |लोगों की उस सोच पर भी कड़ा प्रहार करते हुए पीएम ने एक कुशल समाज सुधारक की भांति समझाया के अगर बेटे इतने ही महत्वपूर्ण और सेवक होते तो आज वृद्धाश्रम की संख्या नहीं बढ़ती |पी एम ने कुशल प्रशासक की भांति भ्रूण हत्या में लिप्त डॉक्टर्स को भी लताड़ा
इस मौके पर उहोंने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि जिस बेटी को शास्त्राों में बहुत ऊंचा बताया गया है उसकी ही हम गृभ में ही हत्या कर देते हैं। प्रधानमंत्री ने ऐसे लोगों पर जो इस घिनौने कृत्य को अंजाम देते हैं | बेटी को खुली हवा में सांस लेने से पहले ही खत्म कर देते हैं। मोदी ने कहा कि जो लोग यह समझते हैं कि बेटे उनके बुढ़ापे का सहारा बनेंगे, वह जितना जल्दी हो इस गलतफहमी से निकल जाएं। उन्होंने कहा कि बेटी जहां जाएगी वहां आपका नाम ही रोशन करेगी।उन्होंने इस मौके पर भाजपा सांसद मेनका गांधी और माधुरी दीक्षित नेने की भी सराहना की |
मेनका संजय गांधी ने इस प्रोग्राम को शुरू करने के लिए हरियाणा को चुना और उन्होंने अपने संक्षिप्त सम्बोधन मेंलिंगानुपात में भारी अंतर पर चिंता व्यक्त की और बताया के प्रतिदिन दोहजार भ्रूण हत्याएं हो रही हैं
माधुरी दीक्षित अपनी माता की बीमारी के बावजूद समारोह में बेटी बचाने आई |ख़राब मौसम के बावजूद पीएम हेलीकाप्टर के बजाये सड़क मार्ग से समारोह में ढाई बजे पहुँच कर अपनी प्रतिबद्धतता दर्शाई |
मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुष्पगुच्छ देकर पीएम का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की
पीएम ने अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन भी किया