Ad

टेबलेट ४ का तोहफा मार्च में जनता को मिलेगा तो अप्रैल में आशुतोष को क्यूँ कपिल सिब्बल को ही चुनेगें

kapil sibal

kapil sibal

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिढ़ा हुआ भाजपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी टेलिकॉम मिनिस्टर [ Telecom minister ] कपिल सिब्बल ने क्या मजाक बनाया हुआ है?हैं,अभी तक इन्होने सस्ते टेबलेट आकाश फोर के[ low-cost tablet PC, the Aakash 4, ] दर्शन भी नहीं कराये और तो और अभी तक डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सप्लाइज एंड डिस्पोसॉस [Directorate General of Supplies and Disposals] (DGSD) ने टेंडर भी फायनल नहीं किये हैं इसके बावजूद जनाब सिब्बल साहब अब कह रहे हैं कि ७ इंच स्क्रैच रेजिस्टेंस वाला सस्ता आकाश टेबलेट ४ मार्च के अंत तक ३९९९/=में मिल जायेगा|अब कौन सी आसमानी टेक्नोलॉजी लायेंगे, ओये कब तक ये लोग जनता को गुमराह करते रहेंगे

झल्ला

अरे मेरे भोले सेठ जी क्यूँ शहर के अंदेशे से दुबले हुए जा रहे हो ?क्यूँ बार बार भूल जाते हो कि कपिल सिब्बल वकील भी हैं और सफल भी हैंये तो मानोगे न कि सुलझा हुआ वकील अदालत में मुकद्दमा जीतने के लिए समयानुसार कानूनी दांव पेंच का इस्तेमाल करता है क्या कहा नहीं समझे ,मुझे मालूम था तुम ऐसे नहीं समझोगे तो सुनो अप्रैल के बाद १६वी लोक सभा के लिए चुनाव होने हैं और अगर एक माह पूर्व टेबलेट का तोहफा जनता को मिलेगा तो जनता क्यूँ आशुतोष को चुनेगी कपिल सिब्बल को नहीं चुनेगी| क्यूँ ठीक है ना ठीक ?